RANCHI (JHARKHAND): रांची डिवीजन में रेलवे टिकटों की अवैध खरीद-बिक्री के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। ऑपरेशन उपलब्ध के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। वहीं रांची स्टेशन से एक अवैध टिकट का कारोबार करने वाले को अरेस्ट किया है। यह संयुक्त छापेमारी आरपीएफ रांची और सीआईबी रांची की टीम ने कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर किया गया। जिसका नेतृत्व सीआईबी रांची के इंस्पेक्टर ने किया। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने रांची रेलवे पीआरएस काउंटर के पास से एक संदिग्ध युवक विशाल कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में विशाल ने खुलासा किया कि वह कई फर्जी व्यक्तिगत यूजर आईडी के माध्यम से रेलवे की ई-टिकटें बुक कर यात्रियों को ऊंचे दामों पर बेचता था।
मैजिस्ट्रेट के सामने किया गया पेश
आरपीएफ ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और कुल 15 रेलवे ई-टिकट जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत 34,800 है। आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे रेल न्यायिक मजिस्ट्रेट, रांची के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। आरपीएफ ने स्पष्ट संकेत दिया कि रेलवे प्रशासन अवैध टिकट कारोबार के प्रति गंभीर है और इसके खिलाफ कठोर कदम उठा रहा है। ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।
14 जुलाई को भी एक टिकट कारोबारी हुआ था अरेस्ट
14 जुलाई को मिली गुप्त सूचना पर आरपीएफ और सीआईबी टीम ने पंडरा थाना क्षेत्र स्थित अधवाशी चौक के पास बबलू इंटरनेट कैफे में छापेमारी की थी। छापेमारी में पंकज कुमार ठाकुर नामक व्यक्ति को पकड़ा गया था। जांच में उसके सिस्टम से 20 अवैध रेलवे ई-टिकट बरामद हुए थे, जिनकी कुल कीमत 29,658 रुपये थी। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह आईआरसीटीसी का अधिकृत एजेंट नहीं है। निजी लाभ के लिए व्यक्तिगत यूजर आईडी का इस्तेमाल कर ई-टिकट बनाकर अतिरिक्त पैसे लेकर बेचता था। आरपीएफ ने मौके से आरोपी के कंप्यूटर, एलईडी मॉनिटर, मोबाइल फोन और 20 रेलवे ई-टिकट जब्त कर लिया था।
READ ALSO: Ranchi News: अनिरुद्धाचार्य महाराज पहुंचे रांची, वेंकटेश्वर मंदिर वार्षिकोत्सव में होंगे शामिल