Home » RR vs DC : राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराया

RR vs DC : राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराया

by Rakesh Pandey
RR vs DC
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्टस डेस्क, नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हरा दिया है। (RR vs DC) राजस्थान ने लगातार दूसरा मैच जीता है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते की।

रियान पराग की नाबाद 84 रन (6 छक्के, 7 चौके) की पारी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए। आर अश्विन ने भी अपनी टीम के लिए अहम 29 रनों (3 छक्के) की पारी खेली, जबकि दिल्ली की तरफ से पांचों गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिले।

कैसा रहा मुकाबला

186 रनों के टारगेट के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने खराब शुरुआत की। इसके परिणामस्वरूप उसे मुकाबला गंवाना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट गंवाकर 173 रन ही बना सकी और मैच हार गई। टीम के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर ने 49 और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 44 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत 28 रन ही बना सके। दिल्ली कैपिटल्स को तीन ओवर में जीत के लिए 41 रन की जरूरत थी।

17 ओवर में टीम ने पांच विकेट खोकर 145 रन बनाए। अंतिम ओवर तक 186 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 173-5 रनों का स्कोर बना सकी और मुकाबले को हार बैठी। बता दें कि आखिरी ओवर में आवेश खान ने 17 रनों को डिफेंड कर राजस्थान को विनर बनाया। उससे पहले रियान पराग की धमाकेदार 84 रनों की पारी की मदद से RR की टीम मजबूत स्कोर तक पहुंच सकी।

राजस्थान टीम की लगातार दूसरी जीत (RR vs DC)

राजस्थान इस सीजन के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर आया तो वहीं, दिल्ली को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने शुरुआती मुकाबले में हार का स्वाद चखना पड़ा। यहां तक की कप्तान ऋषभ पंत की मौजूदगी भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम विजयरथ पर सवार है। उसने लगातार अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया है।

जानिए दोनो टीमों के प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार।

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, अवेश खान।

READ ALSO: Chaitra Month 2024 : चैत्र मास की हो चुकी है शुरुआत, जानें हिंदुओं के कौन-कौन से प्रमुख व्रत-त्योहार कब पड़ेंगे

Related Articles