Home » Russian Helicopter missing : रूस में MI-8T हेलीकॉप्टर लापता, 22 लोग थे सवार

Russian Helicopter missing : रूस में MI-8T हेलीकॉप्टर लापता, 22 लोग थे सवार

by Rakesh Pandey
Russian Helicopter missing
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : Russian Helicopter missing : रूस में MI-8T हेलीकॉप्टर लापता, 22 लोग थे सवार रूस का MI-8T हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के दौरान लापता हो गया है। अभी तक इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन हादसे की आशंका जताई जा रही है।

इसकी जांच-पड़ताल में रूस का प्रशासन लगा हुआ है। कहा जा रहा है कि इस MI-8T हेलीकॉप्टर में तीन क्रू मेंबर सहित कुल 22 लोग सवाल थे। ऐसे में उनकी जान की भी चिंता सता रही है। जितनी जल्दी हेलीकॉप्टर का पता चल जाए, उतना ही लोगों के जान बचाने के लिए बेहतर है।

MI-8T विमान का भारत, चीन, ईरान समेत 50 से भी ज्यादा देश इसका इस्तेमाल अभी तक कर चुके हैं। दरअसल, MI-8T हेलिकॉप्टर का वर्जन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। इसे पहली बार 60 के दशक में डिजाइन किया गया था। 1967 में पहली बार इसे रूसी सेना के लिए इस्तेमाल में लाया गया था। MI-8T हेलीकॉप्टर की कीमत 15 मिलियन डॉलर यानी 125 करोड़ रुपये है। इसका इस्तेमाल सिविल और मिलिट्री दोनों में होता है।

Russian Helicopter missing :  पर्यटकों को लेकर जा रहा था हेलीकॉप्टर

बताया जा रहा है कि MI-8T हेलीकॉप्टर ने कामचटका इलाके में वाचकाझेट्स ज्वालामुखी के पास एक साइट से 25 किमी दूर स्थित निकोलेवका के लिए उड़ान भरी थी। ये मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग से पर्यटकों को लेकर जा रहा था। भारतीय समय के मुताबिक हेलीकॉप्टर को 9 बजकर 30 मिनट पर बेस पर लौटना था, लेकिन लौटकर नहीं आया। क्रू मेंबर्स से लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसका अभी तक कोई फायदा नहीं हो पाया है। इसे देखते हुए बचावकर्मी MI-8T हेलीकॉप्टर की तलाश में जुट गए हैं।

Russian Helicopter missing :  खोज के लिए एक अन्य एयरक्राफ्ट को भेजा गया

MI-8T हेलीकॉप्टर की खोज के लिए एक अन्य एयरक्राफ्ट को भेजा गया है। जिस इलाके में हेलीकॉप्टर लापता हुआ, वहां बूंदाबांदी और कोहरा देखा गया है। जहां से MI-8T हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी, वहां से मॉस्को की दूरी करीब 6000 किमी है। कामचटका मॉस्को से 6,000 किमी पूर्व और अलास्का से करीब 2,000 किमी पश्चिम में पड़ता है। ये इलाका अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है, इसलिए यहां काफी टूरिस्ट आते हैं।

Read Also-Sonari Airport Missing Plane : सातवें दिन चांडिल डैम से निकला विमान का मलबा, आधी रात तक जमा रही ग्रामीणों की भीड़

Related Articles