Home » Mahakumbh 2025 : इटावा रीजन से प्रयागराज के लिए चलेंगी भगवा रंग की बसें

Mahakumbh 2025 : इटावा रीजन से प्रयागराज के लिए चलेंगी भगवा रंग की बसें

महाकुंभ के दौरान, इटावा रीजन से 489 बसों को भगवा रंग में रंगने का काम शुरू हो चुका है। इनमें से 229 बसें 22 जनवरी से 7 फरवरी तक सीधी प्रयागराज के लिए चलेंगी।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ: प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां तेजी से चल रही हैं और इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने भी युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है। इस बार इटावा रीजन से महाकुंभ के लिए विशेष बस सेवाएं शुरू की जाएंगी, जिनकी पहचान भगवा रंग की बसों से होगी। इन बसों के जरिए लाखों श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक पहुंचने में सहूलियत होगी।

इटावा रीजन से 229 बसें चलेंगी

इटावा परिवहन निगम ने महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष कदम उठाए हैं। इसके तहत इटावा रीजन के लगभग 489 बसों को भगवा रंग में रंगने का काम शुरू हो चुका है। इन बसों में से 229 बसें सीधे इटावा से प्रयागराज के लिए चलेंगी। परिवहन निगम की योजना है कि इन बसों के माध्यम से कुंभ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बिना किसी दिक्कत के प्रयागराज तक पहुंचाया जा सके।

इटावा रीजन के 181 बसें पहले से भगवा रंग में रंगी हुई हैं और विभिन्न रूटों पर चलाई जा रही हैं। अब इन बसों का कायाकल्प किया जा रहा है ताकि वे महाकुंभ में आने वाले यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान कर सकें। इन बसों का रंग-रोगन दो चरणों में किया जा रहा है। इसके अलावा, 50 नई बसों को मुख्यालय से भेजने की भी योजना बनाई गई है।

अतिरिक्त ड्राइवरों की भर्ती

इटावा रीजन के प्रबंधक उमेश सीएस आर्य ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए 100 कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवरों की भर्ती की जाएगी। इन ड्राइवरों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा और फिर उन्हें ट्रेनिंग के लिए कानपुर भेजा जाएगा। यह कदम इस बात को सुनिश्चित करेगा कि बस सेवाएं कुशलतापूर्वक चलें और किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

आठ डिपो से चलेंगी बसें

इटावा रीजन में कुल आठ डिपो हैं, जिनमें इटावा, सैफई, मैनपुरी, बेबर, छिबरामऊ, फर्रुखाबाद, शिकोहाबाद और फिरोजाबाद शामिल हैं। इन सभी डिपो से महाकुंभ मेले के दौरान आवश्यकता के अनुसार बसें चलायी जाएंगी। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि अन्य रूटों पर बसों की कमी न हो और महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिकतम सुविधा मिल सके।

बस सेवाओं का संचालन

महाकुंभ के दौरान, इटावा रीजन से 22 जनवरी से 7 फरवरी तक 229 बसें सीधी प्रयागराज के लिए चलेंगी। इन बसों के चलने से इटावा जिले और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को सीधे महाकुंभ स्थल तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी। इससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि यातायात व्यवस्था में भी कोई बाधा नहीं आएगी।

इन बसों की खासियत यह होगी कि इनका रंग भगवा होगा, जिससे वे आसानी से पहचानी जा सकेंगी। इन विशेष बसों का संचालन कुंभ मेले के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए एक अद्वितीय सुविधा साबित होगा।

महाकुंभ 2025 के लिए इटावा रीजन की विशेष बस सेवाएं न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करेंगी, बल्कि इन बसों के माध्यम से एक नई पहल भी देखने को मिलेगी। परिवहन विभाग द्वारा की गई यह पहल इटावा से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, जो महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं को सुगम और व्यवस्थित बनाएगी।

Read Also- Indigo Flight : चेन्नई में तूफान के बीच इंडिगो फ्लाइट का बड़ा हादसा टला, पायलट की सूझबूझ से बची जानें

Related Articles