Home » Saharanpur Fire : ट्रेड फेयर में 50 मिनट में 24 दुकानें जलकर राख, सिलेंडर ब्लास्ट से मची तबाही

Saharanpur Fire : ट्रेड फेयर में 50 मिनट में 24 दुकानें जलकर राख, सिलेंडर ब्लास्ट से मची तबाही

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। अगर मेले में रसोई गैस सिलेंडरों का अवैध उपयोग पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सहारनपुर : ईद के मौके पर जहां लोग खुशियां मनाने की तैयारी कर रहे थे, वहीं सहारनपुर के साउथ सिटी मैदान में आयोजित ट्रेड फेयर में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब सात बजे रसोई गैस सिलेंडर फटने से लगी आग ने चंद मिनटों में विकराल रूप ले लिया और 50 मिनट में 24 दुकानें जलकर राख हो गईं।

छोटे सिलेंडरों के धमाकों से गूंज उठा मेला क्षेत्र

सदर बाजार थाना क्षेत्र में स्थित इस मेला स्थल पर जब पहला धमाका हुआ, तो आसपास के लोग नींद से जाग उठे। इसके तुरंत बाद कई छोटे LPG सिलेंडरों में भी विस्फोट हुए। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 7:50 बजे तक आग पर काबू पाया गया। इस बीच आग बुझाने की कोशिश में कई दुकानदार झुलस गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया। हादसे में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।

बंद किए गए थे दो वैकल्पिक रास्ते

मेला आयोजन स्थल में तीन रास्ते होने के बावजूद आयोजकों ने सिर्फ एक रास्ते से एंट्री की अनुमति दी थी। बाकी दो रास्तों को टिकट व्यवस्था के चलते अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिससे आपात स्थिति में लोगों के बाहर निकलने का विकल्प सीमित रह गया। यह लापरवाही प्रशासन के सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े कर रही है।

दोषियों पर होगी कार्रवाई: डीएम मनीष बंसल

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। अगर मेले में रसोई गैस सिलेंडरों का अवैध उपयोग पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच की जिम्मेदारी सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार को दी गई है। जरूरत पड़ने पर जांच कमेटी भी गठित की जाएगी।

ट्रेड फेयर के ठेकेदार सेठपाल ने बताया कि हादसे के समय वे घर पर थे और सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। उनका दावा है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है, हालांकि दुकानों को भारी नुकसान हुआ है।

Read Also: RANCHI CRIME NEWS : रांची में मेड इन USA हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

Related Articles