Home » Jharkhand News : शिक्षा मंत्री व गुरुजी के स्वास्थ्य को देखते हुए सहायक अध्यापकों का विधानसभा घेराव कार्यक्रम स्थगित, 5 सितंबर का आंदोलन यथावत

Jharkhand News : शिक्षा मंत्री व गुरुजी के स्वास्थ्य को देखते हुए सहायक अध्यापकों का विधानसभा घेराव कार्यक्रम स्थगित, 5 सितंबर का आंदोलन यथावत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Khunti (Jharkhand) : झारखंड के सहायक अध्यापकों ने राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और ‘गुरुजी’ के नाम से प्रसिद्ध पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने 4 से 7 अगस्त तक आहूत विधानसभा घेराव के अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। हालांकि, उनका 5 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव का कार्यक्रम यथावत रहेगा।

मानवता और संवेदनशीलता को प्राथमिकता

सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा, “शिक्षा मंत्री और गुरुजी दोनों का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वे राज्य के बाहर इलाजरत हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार का आंदोलन करना मानवता और संवेदनशीलता के प्रतिकूल होगा।” उन्होंने कहा कि समस्त सहायक अध्यापक दोनों नेताओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

यह फैसला दर्शाता है कि छात्र समुदाय अपनी मांगों के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ राज्य के नेताओं के प्रति मानवीय संवेदना भी रखता है।

5 सितंबर को होगा मुख्यमंत्री आवास का घेराव

संजय कुमार पाठक ने यह स्पष्ट किया कि 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के दिन मुख्यमंत्री आवास घेराव का कार्यक्रम अपने तय समय पर ही होगा। उन्होंने बताया कि इस दिन पूरे राज्य के लगभग 55,000 सहायक अध्यापक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

यह आंदोलन समान काम के लिए समान वेतन, 1700 सहायक अध्यापकों की छंटनी और अनुकंपा की जटिलता जैसे प्रमुख मुद्दों को लेकर आयोजित किया जा रहा था। हालांकि, फिलहाल दो प्रमुख नेताओं की तबीयत को देखते हुए विधानसभा घेराव को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment