Sahibganj ED raid : झारखंड के साहिबगंज जिले में मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जीएसटी से जुड़े एक बड़े फर्जीवाड़े के मामले में गोवा ब्रांच की ईडी टीम साहिबगंज के बंगाली टोला पहुंची और बबलू कबाड़ी के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, टीम मौके पर जरूरी दस्तावेजों की छानबीन कर रही है।
750 करोड़ के फर्जीवाड़े का मामला
यह कार्रवाई 7 अगस्त को हुई एक बड़ी छापेमारी का ही हिस्सा मानी जा रही है। उस दिन भी ईडी ने 750 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी चालान बनाने के मामले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
यह मामला धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किया गया है। ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है। बबलू कबाड़ी के ठिकाने पर चल रही यह छापेमारी इस फर्जीवाड़े की आगे की कड़ियों को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
Also Read : Jharkhand News : झारखंड सरकार की टीबी मरीजों के लिए राशन योजना को WHO ने सराहा, बताया आदर्श मॉडल स्कीम