साहिबगंज : झारखंड के साहिबगंज जिले में मंगलवार तड़के नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) द्वारा संचालित दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोको पायलटों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।

कैसे हुई घटना?
यह हादसा तड़के करीब 3:30 बजे फरक्का-ललमटिया MGR रेल मार्ग पर बरहेट यार्ड के पास हुआ। एक मालगाड़ी पहले से खड़ी थी और दूसरी कोयला लेकर उसी की तरफ बढ़ रही थी। दोनों मालगाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हुई।
मृतक और घायल की पहचान
मृतकों की पहचान बोकारो के निवासी लोको पायलट अंबुज महतो (32) और पश्चिम बंगाल के सेवानिवृत्त लोको पायलट जीएस मॉल (62) के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में चार कर्मी भी घायल हुए हैं, जिनमें जितेंद्र कुमार (32), उदय मंडल (45), राम घोष (55) और टीके नाथ (48) शामिल हैं। घायलों को उपचार के लिए बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज रेफर किया गया है।
एनटीपीसी और पुलिस का बयान
सूचना मिलते ही एनटीपीसी के AGM शांतनु दास घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में जो भी दोषियों पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साहिबगंज के SP अमित कुमार सिंह ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और चार लोग घायल हुए हैं।
घटना के बाद की स्थिति
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था, लेकिन पुलिस और सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रित किया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान व अधिकारी तैनात हैं।

