मंडरो / साहिबगंज : जिले के मंडरो थाना क्षेत्र के हाजीपुर दियारा में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद के चलते सौतेले भाइयों ने 60 वर्षीय भूप नारायण रजक की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि भूप नारायण रजक पर चाकू, हंसुआ, छुरी और भाले से हमला किया गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस हमले में भूप नारायण की पत्नी कविता देवी और उनके तीन बेटे धर्मेंद्र रजक, चीकू रजक और ओमप्रकाश रजक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए भागलपुर और साहिबगंज भेजा गया, जिसमें चीकू रजक की हालत गंभीर बनी हुई है।
भूमि विवाद में बढ़ा तनाव: सौतेले भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर विवाद
सूत्रों के अनुसार, भूप नारायण रजक के पिता रामविलास रजक ने दो शादियां की थी। भूप नारायण की मां एक और दिलीप रजक तथा मुकेश रजक की मां दूसरी थीं। तीनों भाइयों के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। गुरुवार की सुबह सभी भाई एक खेत में मौजूद थे, जहां कुछ विवाद हुआ। इसके बाद घर लौटने पर पुनः विवाद गहराया और परिणामस्वरूप दिलीप रजक, मुकेश रजक और उनके बेटों ने मिलकर भूप नारायण रजक पर हमला कर दिया, जिससे उसकी जान चली गई।
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर मुकेश रजक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस हत्याकांड ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है, और पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।