Home » साकची में बवाल और डीसी लाउंज में तोड़फोड़ के सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

साकची में बवाल और डीसी लाउंज में तोड़फोड़ के सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

by Mujtaba Haider Rizvi
Sakchi Clash, DC Lounge Vandalism,
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

आरोपियों का पता लगाने में जुटी पुलिस, बच्चों के विवाद में हुई बड़ी घटना

जमशेदपुर : साकची इलाके में सोमवार की रात दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। झड़प के बाद मामला इतना बढ़ गया कि बिष्टुपुर में मनीमेला स्थित डीसी लाउंज सैलून में कुछ युवकों ने जमकर तोड़फोड़ कर दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मंगलवार को बिष्टुपुर थाने में एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बताया जा रहा है कि पहली बार जमशेदपुर में मारपीट में सिरिंज का इस्तेमाल किया गया है। बताया जा रहा है कि रामदास भट्ठा से जो युवक काशीडीह मारपीट करने आए थे उनमें से कई युवकों के हाथ में इंजेक्शन वाली सिरिंज थी। मारपीट करते समय काशीडीह के कई लोगों को यह सिरिंज घोंप दी गई है। इससे इन युवकों को तबियत बिगड़ने की बात कही जा रही है।

गौरतलब है कि साकची के कालीमाटी रोड स्थित डीसी लाउंज वाली गली में चल रहे कोचिंग सेंटर के छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था। इस विवाद में डीसी लाउंज संचालक के बेटे के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि साकची इलाके के कुछ बच्चों और रामदास भट्ठा के बच्चों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद रामदास भट्ठा से गुस्साए हुए युवक बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और जमकर मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि कालीमाटी में डीसी लाउंज के संचालक दिलीप इस झगड़े में शामिल थे। इसीलिए, जब रामदास भट्ठा के युवक बिष्टुपुर गए तो वहां मनीमेला के सामने स्थित डीसी लाउंज में तोड़फोड़ की गई। इस डीसी लाउंज सैलून को भी दिलीप ही संचालित करते हैं।

मारपीट में दोनों गुटों के दो-दो युवक घायल हुए। सूचना मिलते ही साकची पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने एक युवक को पकड़कर हिरासत में लिया। जबकि बाकी युवक भाग निकले थे। बाद में दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए साकची में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इसके बाद साकची थाने में दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। एक पक्ष से काशीडीह के प्रदीप चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि काशीडीह की रजनी राव के घर से ट्यूशन पढ़ कर उनके बेटे ऐश्वर्य चौधरी और रुद्राक्ष चौधरी निकले तो उनसे कोई झगड़ा कर रहा था। प्रदीप का कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों को झगड़े से बचाया। थोड़ी ही देर रामदास भट्ठा के ग्वाला बस्ती के रहने वाले आसिफ, कैफ, फैजान और मेराज व 30 अज्ञात युवक राड आदि लेकर आए और मोहल्ले के धर्मा राव व मोंटी अग्रवाल पर हमला कर दिया। दिलीप के साथ भी मारपीट की। यही नहीं, यहां से जाकर मनीमेला के सामने डीसी लाउंज में भी तोड़फोड़ की। दूसरी तरफ, रामदास भट्टा के आसिफ के आवेदन पर धर्मेंद्र, मोहित अग्रवाल और डीसी लाउंज के संचालक दिलीप चौधरी पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।

उधर, बिष्टुपुर में डीसी लाउंज में तोड़फोड़ की सीसीटीवी फुटेज में एक युवक डंडा लिए हुए दिख रहा है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हमलावरों को शक था कि सैलून संचालक दिलीप का इस झगड़े में हाथ है। इसलिए उन्होंने गुस्से में आकर बिष्टुपुर में मनीमेला मैदान के सामने स्थित डीसी लाउंज में तोड़फोड़ की।

Read Also: दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, 10 चोरी की बाइक व मास्टर चाबियां बरामद

Related Articles

Leave a Comment