Home » Jamshedpur Sakchi Gurudwara Election : साकची गुरुद्वारा प्रधान चुनाव में मतदान 8 जून को, नामांकन प्रक्रिया 27 मई से

Jamshedpur Sakchi Gurudwara Election : साकची गुरुद्वारा प्रधान चुनाव में मतदान 8 जून को, नामांकन प्रक्रिया 27 मई से

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : साकची गुरुद्वारा में प्रधान पद के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनावी गहमागहमी के बीच, संयोजक सतिंदर सिंह रोमी और सह-संयोजक श्याम सिंह ने सोमवार को चुनाव की औपचारिक घोषणा कर दी है। आगामी 8 जून, रविवार को मतदान की तारीख निर्धारित की गई है, जिस दिन 1839 पंजीकृत मतदाता अपने अगले प्रधान का चुनाव करेंगे। इसके साथ ही, इच्छुक प्रत्याशियों के लिए मंगलवार, 27 मई से नामांकन पत्र उपलब्ध होंगे।

चुनावी कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा

सोमवार शाम साकची गुरुद्वारा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें चुनाव संयोजकों ने चुनाव की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की और सभी प्रमुख बिंदुओं को अंतिम रूप दिया। बैठक के उपरांत जारी सूचना में संयोजक सतिंदर सिंह रोमी और सह-संयोजक श्याम सिंह ने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया को लेकर संयोजक मंडल पूरी तरह गंभीर, सजग और तैयार है।

सतिंदर सिंह रोमी के अनुसार, चुनावी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:

  • नामांकन प्रपत्र का वितरण : 27 मई, बुधवार से इच्छुक प्रत्याशी साकची गुरुद्वारा कार्यालय से नामांकन प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं।
  • नामांकन पत्र दाखिल : पूरी जानकारी के साथ भरे हुए नामांकन प्रपत्र 28 और 29 मई, गुरुवार को शाम पांच से छह बजे तक जमा किए जा सकेंगे।
  • नाम वापसी की तारीख : माह के अंतिम दिन, 31 मई, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम चुनाव से वापस ले सकते हैं।
  • स्क्रूटनी (जांच) और चुनाव चिन्ह आवंटन : 1 जून, रविवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और योग्य पाए जाने पर प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
  • मतदाता सूची पर सहमति : 2 जून को मतदाता सूची पर आपसी सहमति की कार्यवाही की जाएगी।
  • मतदान दिवस : 8 जून, रविवार को साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद का चुनाव संपन्न करवाया जाएगा।

सतिंदर सिंह रोमी ने विशेष तौर पर यह भी बताया है कि इस चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को गुरुद्वारा परिसर की सीमा तक किसी भी प्रकार के बैनर और पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं होगी, जिससे चुनाव प्रचार साफ-सुथरा और मर्यादित बना रहे।

संयोजक सतिंदर सिंह रोमी और श्याम सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी चुनावी प्रक्रियाएं संपन्न हो जाने के उपरांत, संयोजक मंडल जिला प्रशासन के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगा। चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही साकची गुरुद्वारा परिक्षेत्र में चुनावी हलचल तेज हो गई है और सभी संभावित प्रत्याशी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।

प्रधान पद के लिए अनिवार्य नियम और शर्तें

  • अमृतधारी होना अनिवार्य : प्रत्याशी का अमृतधारी होना आवश्यक है, और उसने कम से कम दो वर्ष पूर्व अमृत छका हो।
  • गुरमुखी का ज्ञान : उम्मीदवार को गुरमुखी पढ़नी और लिखनी आनी चाहिए।
  • आयु सीमा : नामांकन करते समय उम्मीदवार की उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • वोटर सूची में नाम : उम्मीदवार का नाम वोटर सूची में दर्ज होना अनिवार्य है।
  • प्रस्तावक : उम्मीदवार को अपने साथ दो लोगों को प्रस्तावक के रूप में लाना होगा, और इन प्रस्तावकों का नाम भी मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए।
  • जमानत राशि : गुरु ग्रंथ साहिब जी को हाजिर नाजिर मानते हुए, प्रत्येक उम्मीदवार को जमानत के रूप में 51,000 रुपये की राशि जमा करनी पड़ेगी, जो वापस नहीं होगी। यह राशि नामांकन पत्र लेते समय ही गुरुद्वारा साहिब में रसीद कटाकर जमा करनी होगी।
  • समर्थन पत्र : उम्मीदवार को एक समर्थन पत्र देना होगा, जिसमें यह लिखा होगा कि कार्यकाल के तीन वर्ष पूरा होने के एक माह पूर्व आम सभा बुलाकर अपनी कमेटी भंग कर दी जाएगी, और उसी आम सभा में एक संयोजक चुना जाएगा जो अगले कार्यकाल के लिए प्रधान का चुनाव करवाने के लिए उत्तरदायी होगा।

इन नियमों और शर्तों के साथ, साकची गुरुद्वारा में प्रधान पद का चुनाव एक पारदर्शी और सुचारु प्रक्रिया के तहत संपन्न होने की उम्मीद है।

Related Articles