नई दिल्ली : सलीमा इम्तियाज आईसीसी के डेवलपमेंट अंपायरों के अंतरराष्ट्रीय पैनल में नामित होने वाली पाकिस्तान की पहली महिला बन गई हैं। वहीं ये जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी द्वारा रविवार को दी गई। इस नामांकन के बाद सलीमा महिलाओं के द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईसीसी महिला क्रिकेट के वैश्विक आयोजनों में अंपायरिंग कर सकेंगी।
बता दें कि सलीमा इम्तियाज आईसीसी इंटरनेशनल अंपायर में नामांकित होने वाली पहली महिला है। सलीमा का जन्म 18 दिसंबर 1971 में हुआ था। वहीं उन्होंने अपनी अंपायरिंग कैरियर की शुरुआत 2008 में किया। वहीं इतनी साल की कड़ी मेहनत के बाद अब जाके सलीमा इम्तियाज को आईसीसी के टूर्नामेंट में अम्पायरिंग करने का मौका मिलेगा। वहीं सलीमा अब पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में अंपायरिंग करेंगी।
सलीमा पाकिस्तान की महिला ऑलराउंडर कायनात इम्तियाज की मां हैं, जिन्होंने अब तक 19 वनडे और 21 टी20 मैच खेले हैं। सलीमा ने 2008 में पीसीबी महिला अंपायर पैनल के साथ अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत की थी। साथ ही वह हांगकांग में 2023 एसीसी इमर्जिग महिला कप के साथ-साथ 2022 और 2024 महिला टी20 एशिया कप में अंपायर के रूप में भाग ले चुकी हैं। वह हाल ही में कुआलालंपुर में एसीसी महिला प्रीमियर कप 2024 के लिए खेल नियंत्रण टीम की सदस्य थीं।
वहीं इम्तियाज ने अपने एक बयान में कहा की यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, यह पाकिस्तान की हर महिला क्रिकेटर और अंपायर की जीत है। मुझे उम्मीद है कि मेरी सफलता उन अनगिनत महिलाओं को प्रेरित करेगी जो खेल में अपनी पहचान बनाने का सपना देखती हैं। वहीं आगे उन्होंने ये भी कहा की मेरा खुद का सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना था। मुझे एशियाई क्रिकेट परिषद के साथ अवसर मिले हैं, लेकिन बड़े लेवल पर अंपायरिंग करना हमेशा से मेरा लक्ष्य रहा है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय पैनल में इम्तियाज का पहला काम पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज में अंपायरिंग करना होगा, जो सोमवार को मुल्तान में शुरू होगी।

