Home » Jharkhand Assembly : +2 शिक्षकों के वरीय वेतनमान और स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर संजीव सरदार ने सदन में उठाई मांग

Jharkhand Assembly : +2 शिक्षकों के वरीय वेतनमान और स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर संजीव सरदार ने सदन में उठाई मांग

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : राज्य के सरकारी +2 विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को 12 वर्षों की सेवा के बाद भी वरीय वेतनमान का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही, शिक्षकों के स्थानांतरण की कोई सुसंगत और सरल प्रक्रिया नहीं बनाई गई है। इस गंभीर समस्या को पोटका विधायक संजीव सरदार ने मंगलवार को विधानसभा के शून्यकाल में उठाया और सरकार से शीघ्र कदम उठाने की मांग की।

संजीव सरदार ने विधानसभा में सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि राज्य भर के विभिन्न +2 विद्यालयों में कार्यरत स्नातकोत्तर शिक्षकों (PGT) को वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थापित रखा गया है, जिससे उन्हें विभिन्न असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह मुद्दा न केवल अपने क्षेत्र, बल्कि पूरे राज्य के शिक्षकों के हक में उठाया।

विधायक ने कहा कि शिक्षकों को जल्द से जल्द उनका वरीय वेतनमान दिया जाए और उनके स्थानांतरण की प्रक्रिया को सरल बनाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि शिक्षक वर्ग की मांगों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि वे बिना किसी प्रशासनिक रुकावट के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। इस मुद्दे पर शिक्षक संगठनों ने विधायक संजीव सरदार की पहल की सराहना की और उन्हें इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने के लिए आभार व्यक्त किया है।

Read also Indian Oil Depot Fire : जसीडीह में आयल डिपो के परिसर में लगी आग, तीन घर जलकर राख, दो गांव खाली कराए गए

Related Articles