Home » Adityapur Smuggler Arrested : सरायकेला-खरसावां: आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से 40 लाख के ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Adityapur Smuggler Arrested : सरायकेला-खरसावां: आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से 40 लाख के ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Jharkhand Hindi News : गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए सफलता पाई

by Rakesh Pandey
Adityapur Smuggler Arrested
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां पुलिस ने आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 40 लाख रुपए मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह जिले में ब्राउन शुगर के खिलाफ पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

207.91 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त

एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों तस्करों को पकड़ा और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इनके पास 207.91 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान कुख्यात शाहबाज खान, मोहम्मद समौर उर्फ मोहम्मद आमान और रफीकुल इस्लाम के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान

एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी।

अपराधकर्मियों का विवरण

  1. शाहबाज खान, उम्र करीब 19 वर्ष, – एच रोड मुस्लिम बस्ती, थाना आदित्यपुर, जिला- सरायकेला खरसावाँ।
  2. मो. समीर उर्फ मो. आयान उम्र 19 वर्ष, पिता- मो. अलताफ, पता – ग्राम- दुर्ग पाउर हाउस नन्दनी रोड करुणा अस्पताल के पास, नियर दुर्गा मंदिर, थाना- जामुन, जिला- दुर्ग, राज्य- छत्तीसगढ़।
  3. रफीकुल इस्लाम उम्र करीब 50 वर्ष, पिता- लाल मोहम्मद शेख ग्राम- चांदपुर, पोस्ट- लास्करपुर, थाना- लालगोला, जिला- मुर्शीदाबाद (पश्चिम बंगाल)।

अपराधिक इतिहास

शाहबाज खान पर आदित्यपुर थाना में तीन मामले दर्ज हैं:

  1. आदित्यपुर थाना कांड सं0-311/23, 25 सितंबर 2023।
  2. आदित्यपुर थाना कांड सं0-28/24, 27 जनवरी 2024, NDPS Act.
  3. आदित्यपुर थाना कांड सं0- 369/24, 02 अक्टूबर 2024, NDPS Act.

छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

समीर कुमार सवैया, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, पु.नि. विनोद तिर्की (पुनि सह थाना प्रभारी आदित्यपुर थाना), पुअनि विनोद टुडू, पुअनि सुरेश राम, पुअनि रामरेखा पासवान, पुअनि कौशल कुमार, पुअनि सुषमा कुजूर, सअनि शमा सुसारी लकड़ा, आदित्यपुर थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

Read Also- Seraikela Police Action : सरायकेला में कुख्यात अपराधी छोटा साजिद लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment