Jamshedpur/Saraikela (Jharkhand) : सरायकेला स्थित इंस्टीटूट फॉर एजुकेशन में हर साल की ही भांति इस बार भी 1 से 14 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को “सोशल मीडिया और हिंदी का प्रसार” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
साहित्य लेखन व भावी पीढ़ी में जागरूकता की प्रेरणा
सेमिनार के मुख्य अतिथि जमशेदपुर स्थित एबीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार पीयूष थे। उन्होंने अपने संबोधन में हिंदी भाषा के महत्व और सोशल मीडिया के माध्यम से इसके प्रसार पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने हिंदी साहित्य लेखन के प्रति भावी पीढ़ी को जागरूक करने की प्रेरणा देते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।
छात्रों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
मुख्य अतिथि डॉ. पीयूष ने दीप प्रज्ज्वलित कर सेमिनार की शुरुआत की। महाविद्यालय के निदेशक आरएन महांती ने स्वागत भाषण करते हुए इस आयोजन के उद्देश्यों से अवगत कराया। जबकि अंकिता प्रधान एंड ग्रुप ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सेमिनार में हिंदी संकाय के विद्यार्थियों ने विषय पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए। इनमें प्रकाश जारिका, सरस्वती हाइप्रोरा, शंभू शंकर, राज कुमार पुरती, सरस्वती प्रधान, भूती कुमारी, लक्ष्मी तियु, बबीता महतो, काजल पुरती, पूर्णिमा हेम्ब्रम, खुशबू बिरुवा, सुनीता कुमारी, सूरज महतो और अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थे।
प्रतिभागियों के बीच प्रमाणपत्र वितरण
सेमिनार के समापन पर डॉ. पीयूष ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. स्वीटी सिन्हा ने सेमिनार के आयोजन में पूर्ण सहयोग किया। इस आयोजन में डॉ. ओम प्रकाश, श्रावणी मुखर्जी, इंदु कुमारी, अर्चना, प्रियंका कुमारी, रश्मि शर्मा, डॉ. वंदना कुमारी, अंकिता प्रधान, निशा रानी, श्वेता रंजन, माधुरी कुभारी समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही। हिंदी संकाय की शिक्षिका सुमन कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ सेमिनार संपन्न हुआ। रविवार को हिंदी पखवाड़े का समारोहपूर्वक समापन होगा।