

Seraikela News : सरायकेला में राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष से मांगी 5 लाख की रंगदारी, जान से मारने की धमकी : झारखंड के सरायकेला जिले में ईचागढ़ निवासी और राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष गजानंद साहू ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में छोटू घोष और तापस घोष का नाम सामने आया है।

सीमांकन के दौरान हुआ विवाद
गजानंद साहू ने बताया कि 14 अगस्त को सीओ ऑफिस से अमीन उनकी जमीन का सीमांकन करने पहुंचे थे। इसी दौरान आरोपियों ने मौके पर पहुंचकर विवाद खड़ा कर दिया और अमीन को वहां से भगा दिया।

रंगदारी और धमकी का आरोप
पूर्व जिलाध्यक्ष का कहना है कि आरोपियों ने उनसे 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। साहू का कहना है कि इस मामले का उनकी जमीन से कोई संबंध नहीं है, बल्कि आरोपियों की मंशा सिर्फ पैसे वसूलने की है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
गजानंद साहू ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत ईचागढ़ थाना में दर्ज कराई है। हालांकि शिकायत दर्ज होने के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। साहू ने आरोप लगाया कि पुलिस की चुप्पी से अपराधियों का हौसला बढ़ रहा है और वे डरे-सहमे हालात में जी रहे हैं।
