Home » SaraiKela-Kharsawan: STF ने गौ तस्करी के बड़े रैकेट का किया भंडाफोड़

SaraiKela-Kharsawan: STF ने गौ तस्करी के बड़े रैकेट का किया भंडाफोड़

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर गठित एसटीएफ टीम ने गौ तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। गुरुवार देर रात एसटीएफ ने कुचाई थाना क्षेत्र से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 40 जोड़ी बैलों को बरामद कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय रखी गई, जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नहीं दी गई थी। ऑपरेशन सफल होने के बाद एसटीएफ ने कुचाई थाना प्रभारी को मामले की सूचना दी और जब्त गोवंश समेत चार संदिग्ध तस्करों को भी सौंप दिया। हालांकि, अब तक इन तस्करों की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

ग्रामीण रास्तों से तस्करी का नेटवर्क

मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर से गौ तस्कर ग्रामीण रास्तों के जरिए टोकलो होते हुए सरायकेला जिले के कुचाई में प्रवेश करते हैं। इसके बाद खरसावां के रास्ते खूंटी की सीमा में पहुंचते हैं और रड़गांव होते हुए पुनः सरायकेला के ईचागढ़, चौका, चांडिल और नीमडीह जैसे इलाकों से गुजरकर बंगाल तक तस्करी को अंजाम देते हैं।

इस नेटवर्क में मुख्य सरगना सामने नहीं आते, बल्कि ग्रामीणों के बीच में अपने नेटवर्क का संचालन करते हैं। यह नेटवर्क पुलिस और ग्रामीण मुखबिरों को मैनेज कर तस्करी को अंजाम देने में सहायक होता है। एसटीएफ की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे के साथ-साथ तस्करों और उनके नेटवर्क में हड़कंप मच गया है।

Related Articles