सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के सरायकेला थाना क्षेत्र स्थित टांगरानी के पास गुरुवार तड़के एक सड़क हादसे में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस दुर्घटनाा में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में चाईबासा से ईवीएम जमा कर गम्हरिया लौट रहे शिक्षक सुबोध प्रसाद और सीनी सिदमा गांव निवासी शिवा पूरती शामिल हैं। घायलों में एक अन्य मतदानकर्मी ओमप्रकाश, एक महिला, और एक नाबालिग शामिल हैं, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मृतक सुबोध प्रसाद पश्चिम सिंहभूम जिले के प्राथमिक विद्यालय परलौंग में शिक्षक और गम्हरिया निवासी थे। विधानसभा चुनाव में उन्हें भरभरिया मध्य विद्यालय में पीठासीन पदाधिकारी के तौर पर तैनात किया गया था। बुधवार को मतदान संपन्न होने के बाद वे चाईबासा के रिसीविंग सेंटर में ईवीएम जमा कर अपने सहयोगी ओमप्रकाश के साथ बाइक से गम्हरिया लौट रहे थे।
रास्ते में टांगरानी के पास उनकी बाइक की टक्कर दूसरी दिशा से आ रहे बाइक सवार शिवा पूरती से हो गई। शिवा पूरती अपनी भाभी पूनम पूरती और 10 वर्षीय दुर्गा पूरती के साथ बाइक से खीरीहातु जा रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सरायकेला थाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया।चिकित्सकों ने सुबोध प्रसाद और शिवा पूरती को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल ओमप्रकाश, पूनम पूरती और दुर्गा पूरती को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया।