Seraikela : नगर क्षेत्र के साप्ताहिक हाट में रविवार रात अचानक लगी भीषण आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते झोपड़ीनुमा दुकानें जलकर राख हो गईं। आग की भयावहता से बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए और आग बुझाने में मदद करने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग इतनी तेज थी कि एक घंटे के भीतर पूरा हाट क्षेत्र जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह आगजनी किसी शरारती तत्व की करतूत हो सकती है। उनका कहना है कि हाट परिसर में शाम के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है और ऐसे माहौल में इस तरह की घटनाएं होना आम बात हो गई है।
इस हादसे में कई गरीब दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि हाट क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
Read also Jamshedpur Dam Drowning : नरगा डैम में डूबने से दो युवकों की मौत, नहाने के दौरान हादसा