Home » Seraikela Accident : सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर खड़े मैजिक वाहन से टकराई बाइक, युवक गंभीर रूप से घायल

Seraikela Accident : सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर खड़े मैजिक वाहन से टकराई बाइक, युवक गंभीर रूप से घायल

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Seraikela : सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भोलाडीह के समीप एक पहले से दुर्घटनाग्रस्त खड़े मैजिक वाहन से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान राजेश कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो सरायकेला के हाटटांडी का निवासी है।

मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार सिंह किसी कार्य से अपनी बाइक (नंबर JH22B 7397) से जमशेदपुर गया हुआ था। रात करीब 11 बजे जब वह वापस लौट रहा था, उसी दौरान भोलाडीह के पास अंधेरे में खड़े मैजिक वाहन (नंबर JH05AV 0168) से उसकी बाइक जा टकराई। यह मैजिक पहले ही पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी थी और बिना किसी चेतावनी के सड़क किनारे खड़ी थी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजेश कुमार सिंह को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की मदद से उसे तत्काल सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जमशेदपुर टीएमएच अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से वह कोमा में है और उसका इलाज चल रहा है।

Read also Jamshedpur Fake Birth Certificate : पंचायत सचिव समेत पांच भेजे गए जेल, सर्टिफिकेट बनवाने वाले अभिभावकों पर भी होगी कार्रवाई

Related Articles