Home » Sarnda IED Blast : सारंडा जंगल में नक्सलियों का तांडव; आईईडी ब्लास्ट में CRPF इंस्पेक्टर सहित 3 जवान घायल, पुलिया उड़ाई

Sarnda IED Blast : सारंडा जंगल में नक्सलियों का तांडव; आईईडी ब्लास्ट में CRPF इंस्पेक्टर सहित 3 जवान घायल, पुलिया उड़ाई

Sarnda IED Blast : जिले के एसपी ने की पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अमित रेनु ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान में थे, इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया।

by Rajeshwar Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : इस वक्त की बड़ी खबर सारंडा जंगल से सामने आ रही है, जहां नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए आईईडी ब्लास्ट किया है। इस विस्फोट में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर रैंक के एक अधिकारी सहित 3 जवानों के घायल होने की सूचना है। तीनों को राउरकेला अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया है। वहीं, दूसरी जगह नक्सलियों ने एक पुलिया को भी विस्फोटक से उड़ा दिया है। दोनों घटनाएं शुक्रवार शाम की बताई जा रही हैं।

जानकारी के अनुसार जिला पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बल के जवान सारंडा के जराईकेला थाना क्षेत्र के सामठा क्षेत्र के बाबूडेरा इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिसमें सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर कके मिश्रा, एसआई रामकिशन गगराई और हवलदार लश्कर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।जिले के एसपी ने की पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अमित रेनु ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान में थे, इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। घायल जवान का उपचार कराया जा रहा है।

इधर, एक और स्थान पर लैंडमाइन ब्लास्ट की खबर सामने आई है, जिसमें नक्सलियों ने पुलिया को उड़ा दिया है। हालांकि, इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।मालूम रहे कि पिछले कुछ दिनों से सारंडा में शांति बनी हुई थी, लेकिन अचानक नक्सलियों की इस हरकत ने इलाके में फिर से भय का माहौल पैदा कर दिया है। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

Read Also: Kolhan University LLB Exam Form : केयू ने LLB सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि की जारी, जानें महत्वपूर्ण डेट व शुल्क

Related Articles

Leave a Comment