चाईबासा: झारखंड की प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा ने चाईबासा में सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा में छिपे नक्सलियों के खात्मे को लेकर चर्चा की गई। डीजीपी ने कहा कि जल्द ही सारंडा से नक्सलियों को समाप्त किया जाएगा और इसको लेकर रिव्यू किया गया है, ताकि नक्सलियों को जड़ से खत्म किया जा सके।

बैठक में नक्सलियों के खात्मे को लेकर की गई चर्चा
बैठक में ऑपरेशन चलाने को लेकर फोर्स की समस्या और नक्सलियों के खात्मे को लेकर चर्चा की गई। डीजीपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सारंडा में अभियान में कुछ समस्या है, जिसे दूर किया जा रहा है।

डीजीपी तदाशा मिश्रा का किया गया भव्य स्वागत

पहली बार चाईबासा पहुंची डीजीपी तदाशा मिश्रा को पुलिस पदाधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। झारखंड की प्रभारी डीजीपी का टाटा कॉलेज मैदान में भव्य स्वागत किया गया। डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा, डीसी चंदन कुमार, एसपी अमित रेणु और CRPF व कोबरा के कमांडेड ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस दौरान, बैठक में डीजे साकेत कुमार, आईजी माइकल राज, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, कोबरा बटालियन के अलावे कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसपी अमित रेणु और सभी एसडीपीओ बैठक में मौजूद रहे।

