Home » पीएम मोदी आज 1000 नमो दीदियों को देंगे ड्रोन, पोखरण में सैन्य अभ्यास ‘भारत शक्ति’ का लेंगे जायजा

पीएम मोदी आज 1000 नमो दीदियों को देंगे ड्रोन, पोखरण में सैन्य अभ्यास ‘भारत शक्ति’ का लेंगे जायजा

by The Photon News Desk
Sashakt Nari Viksit Bharat
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Sashakt Nari Viksit Bharat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वह कृषि ड्रोन का प्रदर्शन भी देखेंगे। ये ड्रोन फसलों की निगरानी, पेस्टिसाइड्स-फर्टिलाइजर का छिड़काव और बीज बुवाई जैसे कामों में मदद करेंगे।

Namo Drone Didi Yojana- 1,000 नमो ड्रोन दीदियों को सौंपेंगे ड्रोन

यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा नई दिल्ली) में आयोजित होगा। इसमें देशभर के 11 अलग-अलग स्थानों से नमो दीदियां हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 1,000 नमो ड्रोन दीदियों को ड्रोन भी सौंपेंगे।

PM Modi- लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित

प्रधानमंत्री इस मौके पर लखपति दीदियों को सम्मानित भी करेंगे, जिन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समर्थन से सफलता हासिल की है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी प्रत्येक जिले में बैंकों की ओर से स्थापित बैंक लिंकेज शिविरों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को रियायती ब्याज दर पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये का बैंक ऋण भी वितरित करेंगे।

PM Modi- पोखरण में ‘भारत शक्ति’ अभ्यास का लेंगे जायजा

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर में राजस्थान के पोखरण में त्रि-सेवा लाइव फायर और युद्धाभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का एक समन्वित प्रदर्शन ‘भारत शक्ति’ को देखने जायेंगे । यहां स्वदेशी रूप से विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस, लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर तैनात रहेंगे।

PM Modi- द्वारका एक्सप्रेस-वे का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही द्वारका एक्सप्रेस-वे की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री के गुरुग्राम आगमन की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके लिए द्वारका एक्सप्रेस-वे के साथ लगते सेक्टर-84 के मैदान में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा ।

द्वारका एक्सप्रेस-वे के हरियाणा कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला, प्रदेश प्रभारी बिप्लव कुमार देव, नायब सैनी, मंत्री मूलचंद शर्मा, मंत्री डॉ. बनवारी लाल, मंत्री ओमप्रकाश यादव, सांसद अरविंद शर्मा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

READ ALSO : Petrol Pump Strike: राजस्थान में हड़ताल; 4 हजार पेट्रोल पंप बंद, जानिए क्या है इनकी मांग

Related Articles