Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले में अगले 24 घंटे के दौरान भीषण बारिश की चेतावनी के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए शुक्रवार, 20 जून को जिले के सभी सरकारी, निजी, अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के लिए एक दिवसीय अवकाश की घोषणा की है।
इस निर्णय की घोषणा उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने की। आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 के तहत जारी किया गया है, ताकि खराब मौसम की स्थिति में बच्चों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
लगातार बारिश की आशंका, जन-जीवन पर असर
भारत मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, जिले में अगले 24 घंटों के भीतर लगातार भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। संभावित बारिश के कारण नदी-नालों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो सकती है, जिससे जल जमाव, बाढ़ जैसी स्थिति, और यातायात में अवरोध उत्पन्न हो सकता है।
प्रशासन ने आशंका जताई है कि इससे बच्चों के स्कूल आने-जाने में कठिनाई हो सकती है और उनका सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
सभी प्रकार के स्कूलों में अवकाश, पालन अनिवार्य
यह आदेश जिले में संचालित सभी श्रेणियों के विद्यालयों—सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त एवं अल्पसंख्यक—पर लागू होगा। कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई कर रहे सभी विद्यार्थियों को शुक्रवार को घर में ही रहने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन ने इसे जनहित में एहतियाती निर्णय बताया है।
स्थिति पर प्रशासन की पैनी नजर
जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मौसम की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। यदि आगे भी स्थिति गंभीर बनी रही, तो अगले आदेश समयानुसार जारी किए जाएंगे। प्रशासन ने सभी स्कूलों को आदेश का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को कहा है।