Home » Dhanbad Rail News : दुरंतो एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में लगी आग, टला बड़ा हादसा, डीआरएम ने दिए जांच के आदेश

Dhanbad Rail News : दुरंतो एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में लगी आग, टला बड़ा हादसा, डीआरएम ने दिए जांच के आदेश

आधी रात को ट्रेन अचानक रुक गई और यात्रियों की चीख-पुकार शुरू हो गई।

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad: झारखंड के परसाबाद स्टेशन के पास सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस के एक कोच के पहिए के पास अचानक आग लग गई। घटना धनबाद से ट्रेन के खुलने के कुछ देर बाद हुई। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आधी रात को ट्रेन अचानक रुक गई और यात्रियों की चीख-पुकार शुरू हो गई। घटना सोमवार की देर रात की है। डीआरएम ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

इंक्वायरी में पता लगाया जाएगा कि आग कैसे लगी। ताकि, भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि जब ट्रेन कोडरमा स्टेशन के आसपास थी तभी ट्रेन में लोहे के टकराने और तेज घर्षण की आवाज के साथ जोरदार झटका महसूस हुआ था। जब इसकी जांच की गई तो पाया गया कि थर्ड एसी कोच के पहिए में हॉट एक्सल की वजह से आग लगी थी। एहतियातन ट्रेन को रोक दिया गया।आग से प्रभावित कोच को काटकर अलग किया गया। इसके बाद धनबाद से एक दूसरा कोच मंगाया गया और जोड़ने की प्रक्रिया पूरी की गई। करीब साढ़े पांच घंटे की मशक्कत के बाद मंगलवार को तड़के करीब 3:10 बजे ट्रेन को रवाना किया गया।

इस दौरान किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।यात्री की जुबानी पूरी घटनासेकंड एसी में सफर कर रहे यात्री विशाल कश्यप ने बताया कि ट्रेन समय पर धनबाद से खुली थी और ज्यादातर यात्री सोने की तैयारी में थे। अचानक तेज आवाज और झटके के साथ ट्रेन रुक गई। पीछे के कोच में आग दिखते ही सभी यात्री घबरा गए, लेकिन राहत की बात रही कि बड़ा हादसा टल गया।

विशाल ने बताया कि उनके परिवार की आदत है कि सोने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। उनका मानना है कि उसी की कृपा से सभी यात्री सुरक्षित बच गए।रेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि हॉट एक्सल की वजह से यह तकनीकी खराबी हुई।—

Related Articles

Leave a Comment