नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं, पार्किंग की अव्यवस्था और अतिक्रमण की बढ़ती समस्या को लेकर दिल्ली पुलिस और कोर्ट बार एसोसिएशन के शीर्ष पदाधिकारियों के बीच एक अहम समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मध्य रेंज के संयुक्त आयुक्त मधुर वर्मा, जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, बार काउंसिल अध्यक्ष नीरज सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।
अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर चर्चा, समाधान के ठोस सुझाव
बैठक में कोर्ट परिसर में अनधिकृत पार्किंग, सड़क किनारे अवैध स्टाल और कोर्ट में आने-जाने वाले लोगों की भीड़ जैसे ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी पक्षों ने इन समस्याओं के समाधान के लिए अपने-अपने सुझाव साझा किए।
संयुक्त आयुक्त मधुर वर्मा ने मौके पर मौजूद आईपी एस्टेट थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि वह इन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें, ताकि कोर्ट परिसर में सुगम आवागमन और सुरक्षा बनी रहे।
हर माह होगी बैठक, मजबूत होगा आपसी तालमेल
बैठक में यह सहमति बनी कि सुरक्षा और नागरिक सुविधा से जुड़े मामलों के त्वरित समाधान के लिए पुलिस और बार एसोसिएशन के बीच मासिक बैठकें आयोजित की जाएंगी। इससे समन्वय बेहतर होगा और समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी।
संयुक्त पहल से कोर्ट में होगी बेहतर व्यवस्था
यह संयुक्त प्रयास न केवल कोर्ट परिसर की वर्तमान समस्याओं को सुलझाने में मददगार होगा, बल्कि दिल्ली पुलिस और बार एसोसिएशन के बीच आपसी सहयोग को भी नई मजबूती देगा।
इस पहल से राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर में आने वाले वकीलों, वादकारियों और आम नागरिकों को बेहतर सुरक्षा, व्यवस्थित पार्किंग और कम भीड़भाड़ जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
Also Read: मादक पदार्थों पर दिल्ली पुलिस की सख्त कार्रवाई, 16 शिकायतों के बाद हेरोइन-गांजा-अवैध शराब जब्त