Home » Bihar Crime News : रोहतास में सिरकटी महिला-पुरुष की लाशें मिलने से सनसनी, हत्या या तांत्रिक क्रिया, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News : रोहतास में सिरकटी महिला-पुरुष की लाशें मिलने से सनसनी, हत्या या तांत्रिक क्रिया, जांच में जुटी पुलिस

by Rakesh Pandey
body
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रोहतास : बिहार के चेनारी थाना क्षेत्र में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब कैमूर पहाड़ी के जंगल से एक पुरुष और एक महिला की सिर कटी सड़ी-गली लाशें बरामद की गईं। यह दर्दनाक घटना उगहनी घाट के पास की बताई जा रही है। दोनों शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

Murder Mystery in Rohtas : सिर और धड़ अलग, जंगल में मिलीं लाशें

शव इस कदर सड़ चुके हैं कि उम्र और पहचान का पता लगाना मुश्किल हो गया है, हालांकि पुलिस के अनुसार दोनों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच हो सकती है। शवों की हालत देखकर हत्या 4-5 दिन पहले की मानी जा रही है।

Postmortem and DNA Testing : पटना भेजे गए शव

स्थानीय सासाराम सदर अस्पताल में संसाधनों की कमी के कारण शवों को पटना रेफर कर दिया गया है।
डॉ. अजीत कुमार सिंह (सदर अस्पताल, सासाराम) के मुताबिक शवों की हालत बेहद खराब है। डीएनए जांच के लिए शवों को पटना भेजा गया है’।

Murder with Sharp Weapon : धारदार हथियार से हत्या की आशंका

पुलिस को संदेह है कि यह हत्या धारदार हथियार से की गई है। घटनास्थल पर कई सुराग मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। स्थानीय चौकीदार बबन पासवान ने बताया कि शव आधे सड़ चुके हैं, सिर और धड़ अलग-अलग हैं। ऐसा लगता है किसी ने बेरहमी से दोनों की हत्या की है’।

Police Investigation : तांत्रिक क्रिया या आपसी रंजिश

घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक और तकनीकी टीमों की मदद ली जा रही है।
चूंकि शव गुप्ताधाम जाने वाले रास्ते के पास मिले हैं, इसलिए कुछ ग्रामीण तांत्रिक क्रिया की आशंका भी जता रहे हैं, हालांकि पुलिस अभी हर एंगल से जांच कर रही है

Read Also- Hazaribagh News : ट्रक का पीछा कर रही पुलिस टीम पर चढ़ा दिया कंटेनर, जवान की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

Related Articles

Leave a Comment