देवघर : झारखंड के देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के सुड़ियाबांधी गांव एक युवक ने गुस्से में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। वहीं उसके पिता विष्णु पासी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है।
बताया जाता है कि विष्णु पासी का अपने बेटा धमेन्द्र कुमार उर्फ धर्मवीर कुमार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी गुस्से में बेटा ने फांसी लगा ली। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए देवघर सदरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका इलाज अस्पताल में जारी है।
वहीं बेटा के द्वारा फांसी लगा लिए जाने के कारण गुस्से में आकर पिता विष्णु पासी ने जसीडीह-मधुपुर मुख्य रेल मार्ग पर अर्जुननगर हाल्ट के पास ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली है। ये लोग मूल रूप से जसीडीह थाना क्षेत्र तेलंगाडीह गांव के रहने वाले हैं।
वर्तमान में देवीपुर थाना क्षेत्र के सुड़ियाबांधी गांव में रहते हैं। देवीपुर व जसीडीह थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।