Jamshedpur (Jharkhand) : दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने श्रद्धालुओं और आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब महादेवशाल स्टेशन पर कई प्रमुख ट्रेनों का अस्थायी ठहराव होगा। इस फैसले से महादेवशाल और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी, जो लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। यह अस्थायी ठहराव विभिन्न तिथियों पर लागू होगा और शुक्रवार से महादेवशाल स्टेशन पर ट्रेनों का रुकना शुरू हो गया है।
South Eastern Railway : किन ट्रेनों का होगा ठहराव?
महादेवशाल स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में प्रमुख रूप से टाटानगर-राउरकेला मेमू, राउरकेला-टाटानगर मेमू, चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू, दानापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस, हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, टाटानगर-इर्नाकुलम एक्सप्रेस, एनएससीबी इतवारी एक्सप्रेस, और टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कुछ ट्रेनों का ठहराव केवल निर्धारित तिथियों पर ही होगा।
रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन के ठहराव से संबंधित नवीनतम जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन के माध्यम से अवश्य प्राप्त कर लें। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि महादेवशाल स्टेशन पर इन ट्रेनों के रुकने से न केवल यात्रियों की यात्रा आसान होगी, बल्कि इससे क्षेत्र के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया है और इसे अपने लिए एक बड़ी सौगात बताया है।