Jamshedpur : जमशेदपुर में एमजीएम थाना क्षेत्र के सिमुल डांगा में नेशनल हाईवे-33 के किनारे स्थित अमूल कंपनी के गोदाम में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटों ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
इसके अलावा जमशेदपुर से भी विशेष रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयावह थी कि दो किलोमीटर के दायरे तक धुएं का गुबार फैल गया। कई लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और स्थिति को देखने लगे।गुजराती सहकारी दूध वितरण संघ लिमिटेड के नाम से संचालित यह गोदाम लगभग एक एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। गोदाम के मालिक दीपक लोहरा ने बताया कि शनिवार सुबह जब वह गोदाम पहुंचे तो देखा कि अंदर भीषण आग लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई है।अब तक आग पूरी तरह से बुझाई नहीं जा सकी है और राहत कार्य जारी है। प्रशासन और स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है।