सरायकेला : सरायकेला-राजनगर मार्ग पर रविवार देर रात एक भयानक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कालापाथर गांव के पास हुआ, जब सरायकेला की ओर से आ रहा एक 407 वाहन (संख्या: JH 06R-6361) और राजनगर की ओर से आ रहा एक ट्रेलर (संख्या: JH 05CQ-1369) आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर में आग लग गई, और ट्रेलर चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
407 वाहन चालक और खलासी की भी हुई मौत
इस हादसे में 407 वाहन के चालक और खलासी की भी जान चली गई। वहीं, 407 में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और तुरंत उन्हें सरायकेला के सदर अस्पताल भिजवाया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, लंबा जाम
सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने दो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके बाद से पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read Also- झारखंड में CISF जवान ने की खुलेआम फायरिंग : दहशत का माहौल