

Seraikela : सरायकेला मंडल कारा में शनिवार की देर रात प्रशासनिक टीम द्वारा की गई औचक छापेमारी से जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीओ निवेदिता नियती और एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने किया। छापेमारी रात करीब 9 बजे शुरू हुई और लगभग 10:30 बजे तक चली।

इस छापेमारी दल में सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह, सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार, राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार, सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल रहे। पूरी कार्रवाई के दौरान बैरकों की सघन तलाशी ली गई और जेल की सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की गई।

एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि छापेमारी पूरी तरह सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था की जांच को लेकर की गई थी। छानबीन के दौरान किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन की निगरानी व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए समय-समय पर ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।

जेल में इस अचानक हुई कार्रवाई के बाद कैदियों में स्पष्ट रूप से बेचैनी देखी गई, हालांकि पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
Read also Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम में डिजिटल एसेट पोर्टल में दर्ज होंगी ग्रामीण इलाकों की सड़कें व पुल-पुलिया
