Seraikela : झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र के पाटाहेंसल गांव में पेड़ की डाली पर लटकी हुई एक युवक की लाश मिली है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव पेड़ से उतारा और सरायकेला अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने युवक की मौत की पुष्टि कर दी।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लाश भेज दी है। सरायकेला के थाना प्रभारी ने सोमवार को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला क्लियर हो जाएगा।
घटना को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। कोई इसे हत्या बता रहा है, तो कोई इसे आत्महत्या बता रहा है। कहा जा रहा है कि हो सकता है किसी ने युवक को गला घोंट कर मार डाला हो और फिर साक्ष्य छिपाने की गरज से बेल्ट के सहारे उसे पेड़ पर लटका दिया हो।
जिस युवक की लाश मिली है उसका नाम बिके मुंडरी है।
बैल लेने निकला भाई तो पता चला युवक का शव
वह सोमा मुंडरी का बेटा है। बताते हैं कि रविवार की शाम को बीके मुंडरी घर से निकला था। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन उसे ढूंढने निकले। इस बीच बिके मुंडरी का भाई बैल लेने गांव से बाहर निकला तो देखा कि बिके का शव पेड़ पर लटक रहा है। उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी, तो ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read also Jamshedpur News : मानगो बनेगा नया पुलिस अनुमंडल, उच्चस्तरीय समिति ने दी स्वीकृति

