Home » Saraikela sand seizure : सरायकेला खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई : करीब तीन करोड़ का अवैध बालू जब्त : Jharkhand Mining Raid

Saraikela sand seizure : सरायकेला खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई : करीब तीन करोड़ का अवैध बालू जब्त : Jharkhand Mining Raid

by Birendra Ojha
Saraikela sand seizure
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार बुधवार को जिला खनन विभाग ने अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब तीन करोड़ का अवैध बालू जब्त किया है।

विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया। यह कार्रवाई जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सत्पथी व खान निरीक्षक समीर ओझा द्वारा की गई।

अवैध पत्थर खनन पर भी चला डंडा

इस दौरान चांडिल थाना की पुलिस के साथ खनन विभाग की टीम ने चांडिल थाना अंतर्गत मौजा चाकुलिया में अवैध पत्थर उत्खनन के विरुद्ध सघन कार्रवाई की। इसमें एक जेनरेटर, दो इलेक्ट्रिक मोटर, दो हथौड़ा, दो सब्बल, लगभग 25 मीटर विद्युत तार तथा दो वॉटर हॉसपाइप जब्त किए गए। इस मामले में अवैध खनन कर्ताओं एवं संबंधित भूमि स्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।

यहां मिला अवैध बालू का भंडार

पत्थर के अवैध खनन के बाद ईचागढ़ थाना क्षेत्र में बिरडीह व जारगोडीह में अवैध रूप से भंडारित लगभग 2,57,000 घनफीट एवं 5,00,000 घनफीट बालू जब्त किया गया।
जब्त किए गए बालू भंडार की नीलामी से राज्यहित में लगभग 3 करोड़ रुपये के राजस्व प्राप्ति की संभावना है।

Read Also- Ghatshila By-Election: घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 9 से 11 नवंबर तक रहेगा Dry Day, नहीं बिकेगी शराब, चेकिंग जारी

Related Articles

Leave a Comment