Jamshedpur : सरायकेला जिले में राजनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांव के रहने वाले लखिन्द्र मार्डी (53) शौच के लिए घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए।
ग्रामीणों ने घायल राजमिस्त्री को फौरन स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। यहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन जब घायल राजमिस्त्री एमजीएम अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। लखिन्द्र पेशे से राजमिस्त्री थे और परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी।
वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटियां छोड़ गए हैं। सूचना पाकर पुलिस भी एमजीएम अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सुबह के समय सड़क पर तेज रफ्तार वाहन गुजरते रहते हैं। इससे हादसों की आशंका बनी रहती है।