Home » साकची गोलचक्कर पर राहगीरों को पिलाया ठंडा पानी और शर्बत

साकची गोलचक्कर पर राहगीरों को पिलाया ठंडा पानी और शर्बत

by Rakesh Pandey
Served Cold Water
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Served Cold Water: तपती गर्मी में हर किसी के कंठ सूख रहे हैं। जरा भी मौका मिला, तो हर कोई छांव में रहना और ठंडा पानी पीना चाहता है। इसी को देखते हुए अमिय चरण खुटिया सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को साकची गोलचक़्कर पर आम राहगीरों के बीच ठंडा पानी व शर्बत वितरण किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष बबलू खुटिया एवं महासचिव संतोष कुमार दास ने कहा कि संस्था के सौजन्य से लगभग एक हजार लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

वहीं, संस्था के सलाहकार सुनील मांझी ने कहा कि संस्था वंचित व जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील है। उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करती है। इसके साथ ही पर्व-त्योहार जैसे विशेष आयोजनों पर भी जगह-जगह शिविर लगाकर अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी संस्था के कार्यकर्ता जुड़कर नेक कार्य करते रहते हैं।

मजदूर दिवस के अवसर पर भीषण गर्मी में मानवता की सेवा करने वालों में संस्था के अध्यक्ष बबलू खुटिया, उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह राठौर, महासचिव संतोष कुमार दास, कोषाध्यक्ष शरत कुमार राउत, सलाहकार सुनील मांझी, रजनी दास, संजय दास, सचिन ठक्कर, बादल भाई आदि सक्रिय रहे।

यहां बता दें कि बुधवार को ही मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी की सुरभि शाखा ने चलंत अमृतधारा शुरू किया है, जो शहर भर में घूम-घूम कर लोगों को निशुल्क शर्बत पिलाएगा।

 

Read also:- भाजपा ने बीफ कंपनियों से चंदा लेकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया : मंगल कालिंदी

Related Articles