मुंबई: दिनेश विजान अपनी 2012 की रोमांटिक कॉमेडी कॉकटेल को एक फ्रेंचाइजी के रूप में विस्तार देने जा रहे हैं, जिसमें पूरी नई कास्ट होगी। शाहिद कपूर को इस सीक्वल के लिए साइन किया गया है, जो पार्ट वन फिल्म के लीड रहे सैफ अली खान की जगह लेंगे।
प्रेम त्रिकोण पर होगी ‘Cocktail2’
मिली जानकारी के अनुसार, रश्मिका मंदाना को शाहिद कपूर के साथ ‘कॉकटेल 2’ में मुख्य भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया गया है। रश्मिका इस लव ट्रैंगल में एक प्रमुख नायिका का किरदार निभाएंगी। हालांकि अभी सेकंड लीड को लेकर खोज जारी है। शाहिद और रश्मिका लंबे समय से एक साथ काम करने की इच्छा रखते थे और अब उनका यह सपना साकार होने जा रहा है। पहले दोनों एक अन्य प्रोजेक्ट में साथ दिखने वाले थे, लेकिन वह प्रोजेक्ट बजट संबंधी कारणों से बंद कर दिया गया था।
अप्रैल मई से शुरू होगी शूटिंग
सीक्वल में भी प्यार और दोस्ती के जटिल पहलुओं को दर्शाया जाएगा, जैसे कि इसके पहले पार्ट में दिखाया गया था। इस बार कहानी में रिश्तों में जिंदादिली और स्पेस को प्रमुखता दी जाएगी। फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया करेंगे, जो पहले पार्ट के निर्देशक थे, और फिल्म का प्रोडक्शन अप्रैल-मई 2025 में शुरू होगा।
रश्मिका के पास बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की भरमार
रश्मिका मंदाना के लिए यह फिल्म Maddock Films के साथ तीसरी साझेदारी होगी, जो उनके बढ़ते करियर का हिस्सा है। उनके पास कई प्रमुख प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें छावा (विक्की कौशल) और थामा(आयुष्मान खुराना) शामिल हैं। इसके अलावा, रश्मिका सलमान खान के साथ सिकंदर और धनुष व नागार्जुन के साथ कुबेरा जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।
वहीं, शाहिद कपूर अर्जुन उस्तारा नामक गैंगस्टर थ्रिलर फिल्म में व्यस्त हैं, जिसके बाद वह कॉकटेल 2 की शूटिंग शुरू करेंगे। शाहिद की आगामी फिल्म देव में वह एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे, जो 3 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।