शाहजहांपुर/गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में गोरखपुर निवासी डॉक्टर एनके द्विवेदी के परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब परिवार नैनीताल की यात्रा पर निकला था और हाईवे पर खड़े बालू लदे ट्रक से उनकी कार जा टकराई। हादसे में डॉक्टर की पत्नी, साले और डेढ़ साल के भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डॉक्टर का बेटा और साले की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
नैनीताल घूमने जा रहा था परिवार
गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी डॉ. एनके द्विवेदी, जो 100 बेड वाले टीबी अस्पताल में चिकित्सक के पद पर तैनात हैं, का परिवार रविवार को नैनीताल घूमने के लिए रवाना हुआ था। साथ में उनके साले शिवम पांडेय, उनकी पत्नी शालिनी और डेढ़ वर्षीय बेटा माधवन भी थे। सोमवार सुबह लगभग 6 बजे शाहजहांपुर के रौजा क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर एक खड़े बालू लदे ट्रक से उनकी कार जा टकराई।
मौके पर तीन की मौत, दो घायल
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। इस दर्दनाक हादसे में डॉ. एनके द्विवेदी की पत्नी श्वेता द्विवेदी, साले शिवम पांडेय और भतीजा माधवन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा शिवांश और साले की पत्नी शालिनी गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें पास के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे की खबर जैसे ही गोरखपुर स्थित डॉ. द्विवेदी के घर पहुंची, मालवीय नगर में मातम पसर गया। पड़ोसी और परिचित लोग शोक व्यक्त करने उनके घर पहुंचने लगे। डॉक्टर एनके द्विवेदी और परिवार के अन्य सदस्य तत्काल शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
Read Also: Jamshedpur Murder: बागबेड़ा में युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

