एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड के ‘किंग खान’ यानि शाहरुख खान 2 नवंबर को 59 साल के हो जाएंगे। हर साल के मुकाबले इस साल किंग खान का बर्थडे बैश कुछ ज्यादा ही ग्रैंड होने वाला है। जी हां, इस साल शाहरुख खान के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके दोस्त, परिवार और फिल्म इंडस्ट्री में उनके करीबी शामिल होंगे।
250 लोगों को भेजा निमंत्रण
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख के 59 वें जन्मदिन को ख़ास बनाने की तैयारियां चल रही है। कहा ये भी जा रहा है कि शाहरुख की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने अपनी टीम के साथ मिलकर लगभग 250 लोगों को निमंत्रण भेजा है। उनकी गेस्ट लिस्ट में रणवीर सिंह, सैफ अली खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, एटली, जोया अख्तर, फराह खान, शनाया कपूर, महीप कपूर, शालिनी पासी, नीलम कोठारी, करण जौहर, अनन्या पांडे, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट समेत इंडस्ट्री के बाकी सितारे नजर आएंगे।
शाहरुख करेंगे बड़ी अनाउंसमेंट
सितारों से सजे शाहरुख के ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन में सुपरस्टार एक बड़ा ऐलान भी करने वाले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे नई फिल्म ‘किंग’ की अनाउंसमेंट करेंगे जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान होंगी। इस ऐलान का मकसद शाहरुख का अपने फैंस को तोहफा देना है। हालांकि, इस खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल, शाहरुख दुबई में अपनी फैमिली के साथ किसी काम के सिलसिले में हैं। वे जल्द ही परिवार के साथ दिवाली और अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए लौटने वाले हैं।
हर साल ऐसा होता है किंग खान का बर्थडे
शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार ही नहीं बल्कि कई लोगों की प्रेरणा और रोल मॉडल भी हैं। फैंस में शाहरुख के लिए दीवानगी ऐसी है कि हर साल, एक्टर के घर ‘मन्नत’ के आगे लाखों लोगों का हुजूम इकट्ठा होता है। लोग आधी रात से मन्नत के आगे जमा होना शुरू हो जाते हैं। शाहरुख भी कभी अपने फैंस को निराश नहीं करते। वे अपने फैंस से किसी भी हालत में मिलने जरूर आते हैं। सुपरस्टार के लिए फैंस का यह प्यार ही है, जो शाहरुख को ग्लोबल आइकॉन बना चुका है। वे इंडस्ट्री के बादशाह हैं, और स्क्रीन के किंग।
वर्कफ्रंट पर शाहरुख खान ने बैक टू बैक हिट मूवीज दी। पहले जवान और फिर पठान मूवी से उन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपना दबदबा कायम रखा। दोनों फिल्मों ने हॉउसफुल शोज किये और कई रिकार्ड्स तोड़े। हालांकि, शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, पर शाहरुख का काम जरूर पसंद किया गया। अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में क्या बड़ा और नया होने वाला है, ये तो 2 नवंबर को ही पता चलेगा।