Home » अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ का हॉरर टीजर रिलीज

अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ का हॉरर टीजर रिलीज

by Rakesh Pandey
Shaitan teaser release
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी एक और धमाकेदार फिल्म (Shaitan teaser release) लेकर आ चुके हैं। कुछ दिन पहले ही अजय देवगन ने अपनी नई हॉरर-सस्पेंस फिल्म ‘शैतान’ का एक पोस्टर शेयर किया था। वहीं, अब बुधवार को फिल्म के मेकर्स ने इसका डरावना टीजर रिलीज कर दिया है। यकीन मानिए इस टीजर को देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

काले जादू की दिखेगी झलक (Shaitan teaser release)

वूडू गुड़िया का प्रयोग आमतौर पर जादुई परंपराओं यानी काला जादू करने के लिए विभिन्न रूपों में किया जाता है। इस फिल्म में भी काला जादू और वूडू गुड़िया का खेल देखने को मिलने वाला है। अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर ‘शैतान’ के टीजर में इस काले जादू की झलक देखने को मिल रही है। सामने आए टीजर से जाहिर हो रहा है कि अजय देवगन और ज्योतिका इस काले जादू और शैतान का सामना करने वाले हैं। ऐसा भी दिख रहा है कि ब्लैक मैजिक करने वाला ये शैतान कोई और नहीं आर माधवन ही हैं।

कैसी है टीजर में कहानी

टीजर की शुरुआत आर माधवन की आवाज से होती है, जिसमें वो कहते हैं, ‘कहते हैं ये दुनिया पूरी बहरी है, लेकिन सुनते सब मेरी हैं।…….एक खेल है खेलोगे, इस खेल का एक ही नियम है। मैं चाहे कुछ भी कहूं मेरे बहकावे में मत आना।’ इस टीजर में एक से बढ़कर एक हॉरर सीन हैं, जो आपके रोंगटे खड़े करने के लिए काफी हैं। बता दें कि, इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा आर माधवन और साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका भी लीड रोल में नजर आएंगी।

टीजर देखने के बाद ये बात तो साफ है कि फिल्म में ये तीनों काले जादू और शैतानी शक्तियों से लड़ते-भिड़ते दिखेंगे। पूरे ही टीजर में एक शानदार वॉइसओवर के जरिए शैतान की परिभाषा बताई जा रही है, जो सालों से हो रही चीजों का गवाह है। काले जादू से जुड़ी जरावनी चीजें भी टीजर में देखने को मिल रही हैं। शैतान लोगों को आगाह भी कर रहा है कि वो चाहे जो कहे उसके बहकावे में नहीं आना है।

इस दिन रिलीज होगी ‘शैतान’

विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म काफी शानदार होने वाली है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ ज्योतिका और आर माधवन सहित कई शानदार कलाकारों एक्टर्स ने काम किया है। फिलहाल इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ज्योतिका लंबे समय बाद हिंदी फिल्मों में वापसी कर रही हैं। इस बीच उन्होंने साउथ में जमकर काम किया है। वहीं, आर माधवन भी हिंदी फिल्म में एक शानदार कमबैक के लिए तैयार हैं।

टीजर के विजुअल्स काफी डरावाने और शानदार हैं। टीजर में अजय देवगन और ज्योतिका के शॉट्स भी शामिल हैं, जो डरे हुए दिख रहे हैं। वहीं, एक शॉट में आर माधवन की काफी डरावनी मुस्कान देखने को मिलती है। यह फिल्म इसी साल 8 मार्च को रिलीज होगी।

READ ALSO: जानिए क्या है क्विशिंग? सरकार ने जारी किया है अलर्ट

Related Articles