कोडरमा । कोडरमा में दरिंदगी और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना प्रकाश में आयी है। इधर चुनावी शोर मचा हुआ है और अपराधी व दरिंदे अपनी कुत्सित मंशा को अंजाम दे रहे हैं। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिबौर मेघातरी जंगल में एक युवक को बंधक बना कर उसके सामने ही तीन युवकों द्वारा उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया गया।
जंगल में ढिबरा चुनने गई थी पीड़िता
इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। 15 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना हुई। तीन युवकों ने दुष्कर्म की घटना को उस समय अंजाम दिया जब लड़की अपने भाई के साथ जंगल में ढिबरा चुनने गयी थी़। आरोपियों ने धमकी दी थी, कि अगर उसने किसी को बताया कि जान से मार देंगे। जिसके बाद डर से पीड़िता ने किसी को नहीं बताया। जब परिजनों को जानकारी हुई, तो पुलिस को लिखित जानकारी दी. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
भाई को पकड़कर पेड़ से बांधा
थाना को दिये आवेदन में नाबालिग ने बताया है कि वह अपने भाई के साथ दिबौर के पहाड़ी जंगल में ढिबरा चुनने गयी थी़ इसी दौरान घात लगाये दिबौर निवासी रोहित कुमार (पिता स्व़ पप्पू रजवार), चंदन कुमार (पिता विजय रजवार) और रौशन कुमार (पिता स्व़ राम विलास भुइयां) ने हमें पकड़ लिया़।लड़की के बाद भाई को रस्सी से पेड़ में बांध कर दोपहर 12 बजे से रात के 9 बजे तक बारी-बारी से दुष्कर्म किया़। आरोपियों ने धमकी दी कि घटना की जानकारी किसी को दी तो जान से मार देंगे़।
रुपये और गहने भी लूटे
इस दौरान आरोपियों ने भाई से मोबाइल फोन, 1200 रुपये और लड़की से सोने की नकचन, कान का टॉप्स, चांदी का सिकड़ी छीन लिया़। साथ ही दोनों के साथ मारपीट भी की़। घटना के बाद भी तीनों आरोपियों ने मेरे घर आकर जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि कांड संख्या 239/24 दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है़।
Read Also : झारखंड के सीएम के निजी सचिव के ठिकानों पर आयकर छापेमारी, रांची व जमशेदपुर समेत 17 ठिकानों पर दबिश