Home » शरद पवार का PM मोदी पर हमला, बोले-जो अपना परिवार नहीं संभाल पाया वह महाराष्ट्र क्या संभालेगा

शरद पवार का PM मोदी पर हमला, बोले-जो अपना परिवार नहीं संभाल पाया वह महाराष्ट्र क्या संभालेगा

by The Photon News Desk
Sharad Pawar on PM
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई/Sharad Pawar on PM: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कई वादे किए, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। पवार ने कहा कि पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह की आलोचना की और उन पर टिप्पणी की। लेकिन, आज वो उन्हीं के फैसलों को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। शरद पवार ने आगे कहा कि लोग पीएम मोदी से नाखुश हैं। उन्होंने कहा जो अपना परिवार नहीं संभाल पाया वह महाराष्ट्र क्या संभालेगा।

Sharad Pawar on PM: मनमोहन सिंह से तुलना

शरद पवार ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने और मनमोहन सिंह के 10 साल के कार्यकाल की तुलना करते हैं। लेकिन, मनमोहन सिंह की एक खासियत थी, वो चुपचाप काम करते थे और बिना कोई हंगामा किए देश को परिणाम देते थे। शरद पवार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी के कामों के नतीजों के बारे में तो नहीं जानता, लेकिन उनकी चर्चा, टीका-टिप्पणी और आलोचना में काफी समय खर्च हो जाता है।

मोदी लोगों का ध्यान भटकाते हैं

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के भाषणों में तथ्यों और हकीकत का अभाव रहता है। एनसीपी नेता ने कहा कि आज तक मैंने ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा है, जिसके भाषण तथ्य और वास्तविकता से परे रहते हों। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तो मुझ पर और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधकर ही संतुष्ट हैं। पवार ने यहां मीडिया से बातचीत में यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी लोगों से जुड़े मुद्दों पर बात नहीं करते, बल्कि उनका ध्यान भटकाते हैं।

उन्होंने महाराष्ट्र में पांच चरण में लोकसभा चुनाव कराए जाने पर हैरानी जताते हुए कहा, ‘ऐसा इसलिए है कि मोदी यहां जितना संभव हो, प्रचार कर सकें…. सत्तासीन लोग चिंतित हैं।’ पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार यह कह रहे हैं कि अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आया तो वह धर्म के आधार पर आरक्षण लाएगा, जो केवल सामाजिक तनाव पैदा करने का एक प्रयास है।

पहले पुतिन से तुलना

शरद पवार ने पहले पीएम मोदी की तुलना रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करते हुए उनकी आलोचना की थी। पवार ने कहा था, हमें डर है कि भारत में एक नया पुतिन बन रहा है। मैंने पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह सहित लगभग हर प्रधान मंत्री के संचालन को देखा। वे एक नया भारत बनाना चाहते थे, लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री सिर्फ आलोचना करते हैं।

READ ALSO : PM Modi In Bihar: झारखंड के बाद दरभंगा पहुंचे पीएम मोदी, विपक्ष पर बोला हमला

Related Articles