पॉलिटिकल डेस्क: Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina: Bangladesh की प्रधानमंत्री Sheikh Hasina, ने अपने पांचवें कार्यकाल के लिए जीत हासिल की है। इस नए चुनावी जीत के साथ, वह देश के राजनीतिक क्षेत्र में मजबूती की नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। Sheikh Hasina ने अपनी प्रबंधन और नेतृत्व की क्षमता से देश को संवैधानिक स्थिति में ले जाने का प्रयास किया है और उनकी यह चुनौती नए कार्यकाल में भी महत्वपूर्ण होगी।
300 में से 224 सीटें जीतकर हासिल किया बहुमत
Bangladesh में 7 जनवरी, 2024 को हुए आम चुनाव में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने 300 में से 224 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया। वहीं बांग्लादेश जातीय पार्टी ने 4 सीटें जीती। निर्दलीय 62 सीटों पर काबिज हुए जबकि अन्य के खाते में एक सीट आई हैं। बाकी बची दो सीटों पर अभी काउंटिंग चल रही है। इस बहुमत साथ ही शेख हसीना पांचवीं बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं।
भारी अंतर से जीती अपनी सीट:Sheikh Hasina
शेख हसीना ने अपनी संसदीय सीट गोपालगंज-3 से भारी अंतर से जीत दर्ज की है। उन्हें 2,49,965 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एम. निजाम उद्दीन लश्कर को महज 469 वोट ही मिले। गोपालगंज-3 से शेख हसीना 1986 से अब तक आठवीं बार चुनाव जीत चुकीं हैं। इस जीत के साथ ही शेख हसीना Bangladesh में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं। वह 2009 से ही वह यहां की प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले भी 1991 से 1996 तक भी Sheikh Hasina Bangladesh की प्रधानमंत्री रह चुकीं हैं।
विपक्षी पार्टियों के बहिष्कार के बीच 40 प्रतिशत वोटिंग
इस बार विपक्षी पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार किया था, जिस वजह से चुनाव में महज 40 फीसदी वोट ही पड़े। वहीं अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादिर ने यह दावा किया है कि लोगों ने वोट डाल कर विपक्षी पार्टियों के बहिष्कार के खारिज कर दिया है।शेख हसीना ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि वह Bangladesh के विकास और प्रगति के लिए काम करना जारी रखेंगी। उन्होंने कहा कि वह सभी लोगों के साथ मिलकर काम करेंगी।
पांचवें कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह 18 जनवरी को
बांग्लादेश में 7 जनवरी, 2024 को हुए आम चुनाव में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने 300 में से 200 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है। इसके साथ ही शेख हसीना अब पांचवीं बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं। Sheikh Hasina ने अपनी संसदीय सीट गोपालगंज-3 से भारी अंतर से जीत दर्ज की है। हसीना के प्रतिद्वंद्वी सबसे कम वोट पानेवालों में शामिल रहे। इस चुनाव में Sheikh Hasina को जहां 2,49,965 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रहे एम. निजाम उद्दीन लश्कर को महज 469 वोट पाकर संतोष करना पड़ा। शेख हसीना के पांचवें कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह 18 जनवरी, 2024 को होगा।
2009 से ही रहीं प्रधानमंत्री
इस जीत के साथ ही Sheikh Hasina बांग्लादेश में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं। वह 2009 से ही यहां की प्रधानमंत्री हैं। चुनाव के पूर्व ही यह निश्चित हो चुका था कि शेख हसीना की पार्टी पूरे बहुमत से चुनाव जीतने जा रही है। एक बार फिर प्रधानमंत्री शेख हसीना ही बनेंगी। ऐसा मानने के पीछे कारण यह था कि विपक्षी पार्टियों ने कई प्रकार के आरोप लगाते हुए इस आम चुनाव का बहिष्कार किया था। ऐसे में विपक्ष चुनावी तौर पर काफी कमजोर हो चुका था।
READ ALSO: सुप्रीम काेर्ट से हिंडनबर्ग मामले में अदाणी ग्रुप काे बड़ी राहत