Ranchi News : झारखंड के वरिष्ठ राजनेता, राज्यसभा सांसद और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संरक्षक शिबू सोरेन की सेहत (Shibu Soren health) में अब लगातार सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती गुरुजी अब खतरे से बाहर हैं। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है और विशेषज्ञों ने बताया कि उनकी स्थिति अब स्थिर है।
हालांकि अभी उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने में कुछ समय लग सकता है, क्योंकि पूरी तरह से स्वस्थ होने के लिए चिकित्सीय देखभाल और निगरानी आवश्यक है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में उनकी एक सर्जरी भी की जा सकती है।
परिवार को ही दी गई मुलाकात की अनुमति
फिलहाल गुरुजी से मिलने की अनुमति केवल पारिवारिक सदस्यों को ही है। आमजन या नेताओं को फिलहाल अस्पताल में उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई है। उनकी हालत में धीरे-धीरे आ रहा सुधार डॉक्टरों की सतर्कता और समय पर उपचार का परिणाम है।
Shibu Soren Health News : 19 जून को हुए थे अस्पताल में भर्ती
गौरतलब है कि शिबू सोरेन को 19 जून को ब्रेन स्ट्रोक और किडनी संबंधी दिक्कतों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरुआत में स्थिति गंभीर बताई जा रही थी, लेकिन अब डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे खतरे से बाहर हैं।
Shibu Soren Health News : प्रदेशभर में चल रही दुआएं और प्रार्थनाएं
गुरुजी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए झारखंड भर में झामुमो कार्यकर्ता, समर्थक और आमजन मंदिरों, मस्जिदों और गिरजाघरों में प्रार्थनाएं कर रहे हैं। नेताओं और शुभचिंतकों का कुशलक्षेम जानने के लिए दिल्ली अस्पताल पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी लगातार निगरानी की जा रही है और दवाइयों के साथ सभी आवश्यक उपचार दिए जा रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ सप्ताहों में वे पहले से बेहतर स्थिति में आ सकते हैं।