Shibu Soren Tribute : झारखंड आंदोलन के पुरोधा व आदिवासी समाज की आवाज थे शिबू सोरेन: उपायुक्त
Jharkhand Hindi News : पश्चिमी सिंहभूम समाहरणालय में शोक सभा आयोजित, दो मिनट का मौन रख शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि। जिला स्तरीय अधिकारियों और समाहरणालय के कर्मचारी हुए शामिल।
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। जिला उपायुक्त चंदन कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस सभा में वरीय पदाधिकारियों, जिला स्तरीय अधिकारियों और समाहरणालय कर्मचारियों ने भाग लिया।
दिशोम गुरु के समाज, राज्य के प्रति योगदान को किया गया याद
सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखा गया और दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उपस्थित लोगों ने दिशोम गुरु के समाज और राज्य के प्रति योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के पुरोधा थे और उन्होंने आदिवासी समाज की आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से रखा। उनका निधन राज्य और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
झारखंड में तीन दिनों का राजकीय शोक
गौरतलब है कि शिबू सोरेन का सोमवार सुबह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया था। वे 81 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर देशभर में शोक की लहर है और झारखंड में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है।