Home » RANCHI NEWS: मोरहाबादी वेंडर मार्केट में दुकानदारों को मिलेगा चबूतरा, दुकान के लिए मांगे गए आवेदन

RANCHI NEWS: मोरहाबादी वेंडर मार्केट में दुकानदारों को मिलेगा चबूतरा, दुकान के लिए मांगे गए आवेदन

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची नगर निगम मोरहाबादी स्थित बिजली ऑफिस के समीप वेंडर मार्केट जोन-2 में स्थानीय फुटपाथ विक्रेताओं के लिए नवनिर्मित बाजार स्थल (चबूतरा) का आवंटन करेगा। यह मार्केट उन फुटपाथ विक्रेताओं को एक ही छत के नीचे व्यवसाय का अवसर देने के उद्देश्य से बनाया गया है, जो वर्षों से मोरहाबादी क्षेत्र में व्यवसाय कर रहे हैं। नगर निगम की ओर से जारी सूचना के अनुसार ऐसे फुटपाथ विक्रेता जिनका नाम वर्ष 2016 में किए गए सर्वेक्षण में शामिल है या जो पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर निगम कार्यालय आदेश संख्या-300/DAY-NULM दिनांक 05.03.2022 से पूर्व पंजीकृत थे उन्हें दुकान आवंटन प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिलेगा। वहीं जिनके पास रांची नगर निगम द्वारा जारी वेंडर आईडी कार्ड व सर्टिफिकेट है, वे इस मार्केट में स्थल पाने के पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त वैसे विक्रेता जिन्हें अस्थायी रूप से एमटीएस एवं रजिस्ट्री ऑफिस के पास पुनर्वासित किया गया था, वे भी इस योजना के अंतर्गत चबूतरा पाने के योग्य हैं।

एक हफ्ते में देना होगा आवेदन

इन सभी पात्र विक्रेताओं को 23 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच रांची नगर निगम कार्यालय के सतह तल स्थित डे एनयूएलएम शाखा के काउंटर पर अपना आवेदन जमा करना होगा। आवेदन के साथ सर्वेक्षण पावती की प्रति, पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र), पासपोर्ट साइज फोटो आदि संलग्न करना अनिवार्य होगा।

जांच के बाद होगी लॉटरी

आवेदन पत्रों की जांच के बाद स्थल आवंटन की प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से की जाएगी। आवंटित स्थल पर विक्रेताओं को सात दिनों के भीतर दुकान स्थापित करनी होगी। साथ ही, विक्रेता स्थल का हस्तांतरण या किराये पर देना प्रतिबंधित रहेगा और उन्हें निगम के निर्देशों का पालन करना होगा।

Related Articles