साहिबगंज : घरेलू विवाद में नगर थाना क्षेत्र में प्रोविडेंस स्कूल के समीप शनिवार की रात गोलीबारी की घटना हुई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता व जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली
। वीणा देवी ने बताया कि उसके पुत्र सोनू सिंह से घर में कुछ पारिवारिक विवाद चल रहा है। इसी क्रम में सोनू सिंह ने फायरिंग की। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। नगर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद में गोली चली है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।