देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 की तैयारी देवघर में अंतिम चरण में पहुंच गई है। आगामी 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन ने 5 जुलाई तक सभी तैयारियां पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दिशा में बाबा बैद्यनाथ धाम, कांवरिया पथ और मेला क्षेत्रों में कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
Shravani Mela 2025 की प्रमुख तैयारियां:
कांवरिया पथ पर गंगा बालू बिछाने की प्रक्रिया शुरू
प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कांवरिया पथ पर गंगा का बालू बिछाया जाएगा। वर्तमान में इस पथ पर लगभग 70 प्रतिशत गंगा बालू का स्टॉक कर लिया गया है। पांच जुलाई के बाद बिछावन कार्य आरंभ होगा।
श्रद्धालुओं के लिए पंडाल निर्माण कार्य तेजी पर
पंडित शिवराम झा चौक से तिवारी चौक, बीएड कॉलेज, नंदन पहाड़ रूट पर भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं। खिजुरिया गेट से बीएन झा रोड तक भी पंडाल निर्माण तेज गति से किया जा रहा है। बीएन झा रोड से मानसरोवर और शिवगंगा चौक तक सड़क कालीकरण कार्य प्रगति पर है। नंदन पहाड़, सिंघवा जैसे क्षेत्रों में नाला निर्माण का कार्य जारी है।
सड़क मरम्मत एवं कालीकरण कार्य
पथ निर्माण विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में स्टेशन रोड, जैन मंदिर रोड और बरमसिया रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर कालीकरण कार्य प्रारंभ किया गया है, जिससे आवागमन सुगम हो सके।
DC नमन प्रियेश लकड़ा ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की
देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने श्रावणी मेले की तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय के साथ 5 जुलाई 2025 तक सभी कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने पर भी जोर दिया।
रेलवे स्टेशन और मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था
डीसी ने बाबा मंदिर क्षेत्र के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, होल्डिंग प्वाइंट और साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
श्रावणी मेला 2025: श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधाओं की गारंटी
प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है कि श्रावणी मेला के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन और भोजन-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं सुलभ एवं व्यवस्थित रूप से मिल सकें।