Deoghar (Jharkhand) : श्रावणी मेला 2025 के सफलतापूर्वक समापन के उपलक्ष्य में, कांग्रेस पार्टी द्वारा संचालित कांवरियों की सेवा शिविर का समापन समारोहपूर्वक किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी शामिल हुए। कि दौरान इरफान अंसारी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि उनका बचपन देवघर में ही बीता है और बाबा भोलेनाथ की कृपा से ही वे तीन बार विधायक और दो बार मंत्री बन पाए हैं।
उन्होंने अपनी अटूट श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा के चरणों में मेरी गहरी आस्था है। इनकी कृपा और जनता के विश्वास ने ही मुझे जनकल्याण का यह अवसर दिया है। मैं जीवन भर सेवा के लिए समर्पित रहूंगा।
बाबा की छत्रछाया में सेवा मेरा सौभाग्य व संकल्प : इरफान
उन्होंने यह भी कहा कि बाबा की छत्रछाया में सेवा करना उनका सौभाग्य और संकल्प है, और श्रावणी मेला में सेवा देना उनके जीवन का गौरव है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह सेवा यात्रा निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला की सफल व्यवस्थाएं यह साबित करती हैं कि जब सरकार, प्रशासन और समाज एकजुट होकर काम करते हैं, तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं होती।
प्रशासन और कार्यकर्ताओं की सराहना
इस दौरान उन्होंने देवघर जिला प्रशासन और झारखंड सरकार द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की सराहना की।
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती होती है। लेकिन, इस बार देवघर प्रशासन और सभी विभागों ने मिलकर इस चुनौती को बेहतरीन ढंग से पार किया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
शिविर की सराहना
उन्होंने विशेष रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष उदय प्रकाश सिंह, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय मुन्नम, प्रदेश सचिव फैयाज केसर समेत सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त किया, जिनके प्रयासों से यह सेवा शिविर सफल रहा। उन्होंने बताया कि यह सेवा शिविर पिछले 40 वर्षों से लगातार संचालित हो रहा है और इस वर्ष इसका संचालन विशेष रूप से सराहनीय रहा।