Home » श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान को मिला ISO प्रमाण पत्र, जानें क्या है पूरा मामला

श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान को मिला ISO प्रमाण पत्र, जानें क्या है पूरा मामला

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : राजधानी रांची के मेयर्स रोड स्थित झारखंड के प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान को उत्कृष्ट मैनेजमेंट के लिए आईएसओ सर्टिफिकेट से नवाज़ा गया है। ये तीनों प्रमाण पत्र 17 जनवरी 2025 को प्राप्त हुए हैं। आईएसओ सर्टिफिकेट देने वाली संस्था क्वालिटी रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन द्वारा श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में आईएसओ का मूल्यांकन किया गया था। जिसमे संस्थान को इन तीनों प्रमाण पत्रों के अनुरूप पाया गया। झारखंड के लिए हर्ष की बात है कि संस्थान को एक साथ आईएसओ के तीन प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं ।

क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए मिला आईएसओ

संस्थान द्वारा लोक सेवा के क्षेत्र में कार्य कर कर रहे अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने ,मानिकीकरण,पारदर्शिता,पाठ्यक्रम के मानक को उच्चतर बनाने के साथ ही प्रशिक्षण के दौरान उत्तम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ISO 9001:2015 क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम(विशिष्ट गुणवत्ता प्रबंधन ) से नवाज़ा गया।

एजुकेशनल ऑर्गेनाइजेशन मैनेजमेंट के लिए प्रमाण पत्र


एजुकेशनल ऑर्गेनाइजेशन मैनेजमेंट के लिए से कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान को प्रमाण पत्र मिला है। संस्थान द्वारा उत्कृष्ट प्रशिक्षण शैली, विशाल पुस्तक संग्रह के माध्यम से गुणवत्तापरक परिणाम देने एवं बेहतरीन पाठ्यक्रम उपलब्ध करने के लिए दिया गया है।संस्थान द्वारा एक,दो एवं तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। समय समय पर एक दिवसीय सेमिनार एवं कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जा रहा है। कार्य क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए सरकार के विभिन्न विभागों के कर्मियों एवं पदाधिकारियों के लिए मिड करियर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं ।

एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम का मिला लाभ

श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान को संस्थान में बेहतरीन वातावरण प्रबंधन उपलब्ध करने के लिए ISO 14001:2015 का प्रमाण पत्र मिला है। संस्थान में ऊर्जा एवम पानी की बचत, बेहतरीन कचरा प्रबंधन के माध्यम से वातावरण प्रबंधन हेतु किए गए कार्यों और संस्थान परिसर में प्रदूषण रहित वातावरण हेतु इस प्रमाण पत्र से नवाजा गया है।

Related Articles